Last Updated:
How To Make Easy Paratha Recipe: एमपी के बुरहानपुर में एक हलवाई ने बताए ऐसे पराठे, जो आप घर पर 10 से 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं. ये पराठे खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं. चलिए जान लेते हैं इन्हें बनाने की आसान सी रेसिपी.
एक्सपर्ट हलवाई ने दी जानकारी
लोकल18 की टीम ने जब एक्सपर्ट हवाई से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह के समय में लोग नाश्ते को लेकर क्या बनाना है और क्या खाना है, इसको लेकर बड़े कंफ्यूज हो जाते हैं. अगर आप भी पराठे खाने का मन बना रहे हैं और आप सादा पराठा खाकर बोर हो गए हैं या ऊब गए हैं. तो आज हम आपको ऐसे पराठे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्दी बन जाता है. जिसमें आलू का पराठा, सेव का पराठा और मेथी का पराठा यह तीनों पराठे आप झटपट तैयार कर सकते हैं. 10 मिनट में यह बन कर तैयार हो जाते हैं.
20 रुपये के सेव में बना सकते हैं 10 पराठे
एक्सपर्ट हलवाई के मुताबिक, 20 रुपये की अगर आप सेव लाते हैं, तो 10 पराठे आपके घर में आसानी से बन जाते हैं. यह मसालेदार सेव के पराठे खाने में बड़े स्वादिष्ट लगते हैं. हर व्यक्ति 1 से 2 पराठे खा ही लेता है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें