रोहतक के एमडीयू में सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेते खिलाड़ी।
रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कैंपस स्कूल में चल रही 5 दिवसीय सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
.
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तैराकी कौशल दिखाया, जिससे दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा का माहौल बना रहा।
चैंपियनशिप में आईजीपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया, शिव चरण अत्री, एमडीयू के सेवानिवृत डीन प्रो. बीएस मेहरा, डीन इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज प्रो. राजीव और एक्सईएन जेएस दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी और सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट भविष्य की कामना की।
सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करते हुए।
बटरफ्लाई व फ्री स्टाइल में दिखाया खिलाड़ियों ने दमखम आयोजन सचिव मनोज हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न तैराकी शैलियों जैसे बटरफ्लाई और फ्रीस्टाइल में भाग लिया। 50 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर-11 वर्ग में सनशाइन एसएसएम स्कूल, चेन्नई के संजीट एस ने पहला स्थान हासिल किया, विबग्योर हाई के इशान पाल दूसरे और डीपीएस गुरुग्राम के हिमाक्ष शर्मा तीसरे नंबर पर रहे।
अंडर-14 में निखिल तेज रेड्डी विजेता चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल, जयनगर के निखिल तेज रेड्डी ने पहला स्थान हासिल किया, एयर फोर्स स्कूल, जालाहल्ली के व्यास विजय ने दूसरा और बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार दिल्ली के सूर्यमन महलवाल ने तीसरा स्थान पाया।
अंडर-17 वर्ग में जीजस सैकर्ड हार्ट स्कूल, लुधियाना के ओजस सुंड ने पहला, मार्डन स्कूल, बाराखंबा नई दिल्ली के अर्नव त्यागी ने दूसरा और प्रिजेडेंसी स्कूल, कस्तूरी नगर के राकेशन पी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेते खिलाड़ी।
गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने पहला स्थान हासिल किया अंडर-19 वर्ग में सत्या स्कूल, साउथ सिटी गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, स्टेप स्कूल, जीबी नगर के वेदांत चंद्रा ने दूसरा और ब्लूम पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज के रियान राजीब ने तीसरा स्थान पाया।
200 मीटर फ्लाई अंडर-19 में द ग्लोबल एज स्कूल, तमिलनाडु के धूलीपूडी वरशिष्ट ने पहला, डीपीएस नार्थ के अभिनव विजीकुमार ने दूसरा और आइशर स्कूल, फरीदाबाद के दर्श सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-17 वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल, उत्तराहाल्ली के द्रुपद रामाकृष्णा ने पहला, मॉडल स्कूल कंपनी बाग, रोहतक के आदिश अहलावत ने दूसरा और बाल भारतीय पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के गर्वयांश शर्मा ने तीसरा स्थान पाया।
अंडर-14 वर्ग में डीएमएस मंडल्स, बेलागवी के वेदांत मिसाले ने पहला, क्रिसअलिस हाई स्कूल, येलहंका के रोनीथ अरूण कुमार ने दूसरा और एसएमटी आरकेडी फोर्मा वी स्कूल, चेन्नई के अरनऊ कुमार साबात ने तीसरा स्थान हासिल किया।