इंदौर बीजेपी के नेता और इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला के खास समर्थक जीतू चौधरी ने 24 घंटे के अंदर ही अपनी पोस्टों से यू-टर्न ले लिया है। चौधरी का कहना है कि उन्हें कुछ गलतफहमी थी जो कि अब दूर हो गई है। बता दें कि जीतू चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउं
.
बीजेपी नमामि नर्मदे विभाग इंदौर के जिला संयोजक और विधायक के समर्थक जीतू चौधरी ने बताया कि उन्होंने सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ पारिवारिक गुस्सा था और मुझे कुछ गलतफहमी हो गई थी, जो की अब दूर हो गई है। जीतू चौधरी कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि ‘‘मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला होंगे…। चौधरी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि मुझे मौत का भी डर नहीं है, चाहे जेल में डाल दो… मैं किसी से नहीं डरता…। मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला होंगे…।
गरबा को लेकर बताया पुरा विवाद
बीजेपी सूत्रों की मानें तो इंदौर 2 के कनकेश्वरी ग्राउंड में होने जा रहे गरबा महोत्सव को लेकर चौधरी ने नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि गरबे में 100 से 500 और यहां तक कि 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जबकि इसे हर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क खुला होना चाहिए। चौधरी का इशारा था कि इस पैसे की वसूली के पीछे विधायक खेमे के लोग सक्रिय हैं। वहीं चौधरी ने आज सुबह नई पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि झुकना उतना ही जितना सही हो, बेवजह झुकना दूसरे के अहम को बढ़ावा देता है।
चौधरी ने यह पोस्ट आज की है।
पहले भी कर चुके है मेंदोला की खिलाफत
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने मेंदोला की खिलाफत की हो, वह इसके लिए पहले भी एक बार ऐसा कर चुके है। कुछ साल पहले भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था- जिसमें वह कहते सुने गए थे- मुझे रमेश मेंदोला मत समझना…। सूत्रों का कहना है कि दरअसल, चौधरी ने 2022 में पार्षद के चुनाव के लिए मेंदोला से टिकट मांगा था लेकिन मेंदोला ने उन्हें टिकट दिलाने में मदद नहीं की थी। बता दें कि जीतू चौधरी मेंदोला के करीबी माने जाते है, अब सीधे-सीधे उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। चौधरी ने अपने पोस्ट में यहां तक कह दिया कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जेल भिजवाने की साजिश भी हो सकती है।
दो बार से पार्षद के लिए टिकट की मांग कर रहा
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि जीतू चौधरी दरअसल पिछले दो निकाय चुनाव से वार्ड क्रमांक 20 से पार्षद का टिकट मांग रहा था, लेकिन मेंदोला ने एक बार भी उन्हें टिकट दिलाने में रूचि नहीं दिखाई। वहीं चौधरी ने पहली बार अपनी पत्नी के लिए तो दूसरी बार अपनी बेटी के लिए टिकट मांगा था।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 2022 के चुनाव में चौधरी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन ऐन मौके पर उनको टिकट नहीं दिया गया। बता दें कि 2022 के चुनाव में बीजेपी ने वार्ड 20 से कमला इंद्र बहादुर सिंह को टिकट दिया था जो की चुनाव हार गई थी। इस वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई थी।

जीतू चौधरी की सोशल मीडिया पोस्ट।
जहां कनकेश्वरी गरबा होता है. वह चौधरी का मैदान
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि दरअसल, जहां पर कनकेश्वरी गरबा का आयोजन होता है वह पूरा मैदान जीतू चौधरी का है। जिसे चौधरी द्वारा पिछले कई सालों से निशुल्क दिया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों चौधरी ने इस मैदान पर अब तार फैंसिंग करा दी है।