शोरूम जाने की जरूरत नहीं, नवरात्रि से फ्लिपकार्ट पर खरीदे रॉयल एलफील्ड की बाइक

शोरूम जाने की जरूरत नहीं, नवरात्रि से फ्लिपकार्ट पर खरीदे रॉयल एलफील्ड की बाइक


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज की बाइकें 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिकेंगी, शुरुआती कीमत हंटर 1,37,640 रुपये, गोअन क्लासिक 2,20,716 रुपये, चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होंगी.

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट ने इस साल मई में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को लिस्ट किया था. हालांकि, रॉयल एनफील्ड की बाइकें अभी तक ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए नहीं आई हैं. अब यह खुलासा हुआ है कि रॉयल एनफील्ड की बाइकें 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. यह वही तारीख है जब नए जीएसटी दरें लागू होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नए जीएसटी दरें और सेस की समाप्ति के कारण 350cc से कम इंजन क्षमता वाली सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में गिरावट आई है. फिलहाल, रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc रेंज की बाइकें ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट की हैं.

रॉयल एनफील्ड अब फ्लिपकार्ट पर
इसमें क्लासिक 350, हंटर 350, बुलेट 350, मीटिओर 350 और गोअन क्लासिक शामिल हैं. इस रेंज में सबसे सस्ती बाइक हंटर है, जिसकी शुरुआती कीमत हालिया जीएसटी में बदलाव के बाद 1,37,640 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस रेंज में सबसे महंगी बाइक गोअन क्लासिक है, जिसकी कीमत 2,20,716 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इन शहरों में उपलब्ध
शुरुआत में, रॉयल एनफील्ड 350cc बाइकें केवल चुनिंदा शहरों में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, जिनमें बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं. इन शहरों में डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के लिए ग्राहक की यात्रा उनके पसंदीदा रॉयल एनफील्ड ऑफिशियल डीलर द्वारा पूरी की जाएगी.

इंजन स्पेसिफिकेशन
इस रेंज की एनफील्ड को 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर्ड है, जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. पावर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए पिछले पहियों तक पहुंचाया जाता है. कंपनी ने अभी तक फ्लिपकार्ट पर 350cc से ज्यादा इंजन क्षमता वाली अन्य मोटरसाइकिलों को लिस्ट नहीं किया है. ये बाइकें 22 सितंबर से ज्यादा महंगी हो जाएंगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

शोरूम जाने की जरूरत नहीं, नवरात्रि से फ्लिपकार्ट पर खरीदे रॉयल एलफील्ड की बाइक



Source link