संजू सैमसन ने तोड़ा धोनी का प्रचंड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने भारत के टॉप विकेटकीपर

संजू सैमसन ने तोड़ा धोनी का प्रचंड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने भारत के टॉप विकेटकीपर


भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के ग्रुप-A मुकाबले में एक ‘प्रचंड रिकॉर्ड’ बना दिया है. संजू सैमसन यह कमाल करने वाले भारत के टॉप विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. बता दें कि 30 साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने 124.44 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए.

संजू सैमसन ने तोड़ा धोनी का ‘प्रचंड रिकॉर्ड’

संजू सैमसन की पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए और ओमान के सामने 189 रन का टारगेट रखा. संजू सैमसन इसी बीच टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं. संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 307 मैच खेलते हुए अपने 353 छक्के पूरे कर लिए हैं. संजू सैमसन ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के नाम 405 टी20 मैचों में 350 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Add Zee News as a Preferred Source


टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर

1. संजू सैमसन – 307 मैचों में 353 छक्के

2. महेंद्र सिंह धोनी – 405 मैचों में 350 छक्के

3. केएल राहुल – 239 मैचों में 332 छक्के

4. रॉबिन उथप्पा – 291 मैचों में 267 छक्के

5. दिनेश कार्तिक – 412 मैचों में 261 छक्के

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर कौन?

संजू सैमसन इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने 463 टी20 मैचों में 547 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नंबर विराट कोहली का आता है. विराट कोहली ने 414 टी20 मैचों में 435 छक्के लगाए हैं. तीसरा नंबर सूर्यकुमार यादव का आता है. सूर्यकुमार यादव ने 328 टी20 मैचों में 382 छक्के लगाए हैं. चौथा नंबर संजू सैमसन का आता है. संजू सैमसन ने 307 टी20 मैचों में 353 छक्के लगाए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. रोहित शर्मा – 463 टी20 मैचों में 547 छक्के

2. विराट कोहली – 414 टी20 मैचों में 435 छक्के

3. सूर्यकुमार यादव – 328 टी20 मैचों में 382 छक्के

4. संजू सैमसन – 307 टी20 मैचों में 353 छक्के

5. महेंद्र सिंह धोनी – 405 टी20 मैचों में 350 छक्के

भारत ने ओमान को 21 रन से हरा दिया

बता दें कि भारत ने इस मुकाबले में ओमान को 21 रन से हरा दिया. ओमान इस मैच में हारी जरूर लेकिन उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. अगर कप्तान जतिंदर की पारी धीमी नहीं होती, तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था. भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. ओमान ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए और 21 रन से मैच हारी. भारत के लिए हार्दिक, हर्षित, कुलदीप और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए.



Source link