निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
शनिवार को नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव शहर में सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे। उन्होंने राजकुमार ब्रिज क्षेत्र, सुखलिया, गौरी नगर, खातीपुरा, कबीटखेड़ी और अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखी।
.
राजकुमार ब्रिज इलाके में ब्रिज के नीचे बिल्डिंग मटेरियल और सिमेंट के खंभे अनावश्यक रूप से पड़ा मिला। उन्हें हटाने के साथ ही सफाई व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद जोन क्रमांक 5 के सुखलिया क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था को देखा। इसके बाद निगमायुक्त न्यू गौरी नगर में खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा होने पर संबंधित अधिकारी को चालानी कार्रवाई करने के साथ ही सफाई करने को कहा। उन्होंने खाती समाज की धर्मशाला के बाहर ग्रीन वेस्ट और कचरा होने पर संबंधित अधिकारी को लोगों के साथ बात कर सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए समझाइश देने की को कहा। यहां पर कैमरे के माध्यम से कचरा फेंकने वालों की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव व अन्य निगम अधिकारी।
इसके बाद उन्होंने खातीपुरा नाला क्षेत्र को देखा, यहां नाले किनारे बने मकान में रहने वालों की सुरक्षा को देखते हुए नियमानुसार पीएम आवास योजना में विस्थापित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जोन 5 के वार्ड क्रमांक 20 में सफाई व्यवस्था देखी, लेकिन सफाई व्यवस्था को लेकर वे संतुष्ट नहीं थे। इस पर उन्होंने दरोगा पवन मोठ को फटकार लगाते हुए काम में सुधार करने को कहा है। यहां से निगमायुक्त कबीट खेड़ी क्षेत्र में व्यवस्था देखने पहुंचे थे। उनके साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई व अन्य लोग मौजूद थे।