सुधार के बाद मकरोनिया में ट्रैफिक सिग्नल शुरू, पांचों रास्तों के लिए अलग-अलग टाइमिंग तय की – Sagar News

सुधार के बाद मकरोनिया में ट्रैफिक सिग्नल शुरू, पांचों रास्तों के लिए अलग-अलग टाइमिंग तय की – Sagar News



मकरोनिया चौराहे पर आखिरकार ट्रैफिक सिग्नल फिर शुरू कर दिए हैं। यातायात पुलिस, नगर पालिका मकरोनिया व लोक निर्माण विभाग ने 5 दिन के ट्रायल के बाद ट्रैफिक सिग्नल चालू किए हैं। हर रास्ते के यातायात दबाव के हिसाब से सिग्नल की टाइमिंग तय की गई है। इसके बाद

.

तैनात स्टाफ चालकों को सिग्नल के पूर्व सड़क पर बनी पट्टी के पहले अपने वाहन खड़ा करने, सिग्नल को फॉलो करने की जानकारी दे रहे हैं। यहां सबसे बड़ी परेशानी यह है कि चौराहे से गुजरने वाले पांच रास्तों के लिए लगे सिग्नल में वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में यह स्टाफ करीब 15 दिन तक चौराहे पर तैनात रहेगा। इसके बाद सिग्नल फॉलो न करने वाले वाहन चालकों के कैमरों की मदद से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हमेशा बने रहते जाम के हालत : दरअसल, मकरोनिया चौराहे से गुजरने वाली बंडा, नरसिंहपुर, रजाखेड़ी, सिविल लाइन और बटालियन की और जाने वाले पांच मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों के कारण हर समय जाम के हालत बने रहते हैं। ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी और समय में भी बचत होगी। चौराहे पर करीब एक साल पहले ट्रैफिक सिग्नल चालू करने के लिए प्रयोग शुरू हुआ था, लेकिन सिग्नलों में तकनीकी खामियों के कारण वह शुरू नहीं हो सके। पहले सिग्नल लाइट की ऊंचाई भी ज्यादा थी, जो वाहन चालकों को नजर ही नहीं आती थी। इन सब खामियों को अब दूर कर दिया है।

यातायात के मुताबिक समय तय किया

ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने बताया कि मकरोनिया चौराहे से निकलने वाले पांच रास्तों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात दबाव को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है। बंडा व सिविल लाइन रोड पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। इसलिए इन मार्गों पर सबसे ज्यादा 35 सेकंड का समय निर्धारित किया है। इसके अलावा नरसिंहपुर, रजाखेड़ी और बटालियन रोड पर 10 और 20 सेकंड का समय तय किया है।



Source link