Last Updated:
Sunil Gavaskar Backs Suryakumar Yadav: सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव के फैसले का बचाव किया है. सूर्यकुमार यादव ओमान के खिलाफ एशिया कप के आखिरी लीग मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. उन्होंने खुद से आगे कुलदीप यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा.
सुनील गावस्कर (Suryakumar Yadav) ने सोनी स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ बातचीत में कहा, ‘अगर वह एक ओवर भी बल्लेबाजी करते तो कुछ चौके और छक्के लगा सकते थे और यह उनके लिए अच्छा होता. लेकिन जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की, शायद उन्हें बल्लेबाजी अभ्यास की जरूरत नहीं है.’
सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ बैटिंग नहीं की.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. टीम इंडिया अजेय रहते हुए सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई में उतरेगी. भारतीय टीम लीग स्टेज में पाकिस्तान को पहले मात दे चुकी है. सूर्या की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहती.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें