Last Updated:
Smriti Mandhana overtooks Virat Kohli: ओपनर स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरा वनडे शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में करियर का 13वां शतक जड़ा. मंधाना ने दूसरे वनडे में भी सेंचुरी जड़ी थी जबकि पहले सीरीज के पहले वनडे में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था. बाएं हाथ की ओपनर स्मृति वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में हैं.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 50 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. मंधाना के वनडे करियर का यह तेरहवां शतक है. महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में मंधाना न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के साथ ज्वॉइंट रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. सूजी ने भी अपने वनडे करियर में 13 शतक जड़ा. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग 15 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं. मंधाना ने महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जबकि ओवरऑल यह महिला वनडे में यह दूसरा सबसे तेज शतक है.
स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का जड़ा 13वां शतक.
स्मृति मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. पहले नंबर पर मैग लेनिंग का नाम है जिन्होंने 45 गेंदों पर शतक जड़ा है. लेनिंग ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. एक कैलेंडर ईयर में मंधाना का यह चौथा वनडे शतक है. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में भी वनडे में एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति का वनडे में यह चौथा शतक है.
बेथ मूनी ने दिल्ली की गर्मी के बावजूद तेज तर्रार शतकीय पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के निर्णायक तीसरे और अंतिम महिला वनडे में भारत के खिलाफ 412 रन बनाकर अपने रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया जो इससे पहले आठ विकेट पर 371 रन था.
मूनी ने 79 गेंद में 138 रन की शतकीय पारी खेलकर मध्यक्रम में जोश दिखाया तो वहीं टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल (81 रन), एलिस पैरी (68 रन) और कप्तान एलिसा हीली (30 रन) ने शुरू में आक्रामक तेवर दिखाए. कोटला की सपाट पिच पर भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेबस नजर आया जिसने 60 चौकों और पांच छक्कों से 270 रन लुटा दिए। मेजबान टीम का क्षेत्ररक्षण एक बार फिर खराब रहा जिसमें टीम ने कैच टपकाए और कई मौके गंवाए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें