Last Updated:
Hardik Pandya Named Impact Player:ओमान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने शानदार कैच और ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई, इंपैक्ट प्लेयर मेडल दया को देकर टीम भावना का उदाहरण पेश किया.
नई दिल्ली. ओमान के खिलाफ ग्रुप मैच में हार्दिक पंड्या ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई. खासकर उनका वह शानदार कैच यादगार बन गया, जब आमिर कलीम ने फाइन लेग पर हवाई शॉट खेला और हार्दिक ने बाउंड्री के पास छलांग लगाकर करिश्माई तरीके से गेंद को लपक लिया. इस कैच ने मैच का रुख ही पलट दिया और भारत को दबाव से बाहर निकाल दिया. इस दमदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक को इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का मेडल मिला. मगर असली सरप्राइज तब सामने आया, जब हार्दिक ने यह सम्मान खुद नहीं रखा बल्कि टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दया को दे दिया. हार्दिक ने साफ कहा कि दया जैसे सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ियों की तैयारी में बड़ी भूमिका निभाते हैं और उन्हीं की मेहनत से टीम मैदान पर बेहतर करती है. हार्दिक का यह कदम बताता है कि वह सिर्फ मैच विनर ही नहीं, बल्कि टीम भावना को जीने वाले खिलाड़ी भी हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें