15 फीट लंबे अजगर ने निगला हिरण का बच्चा: बंडा के जगथर में तालाब किनारे था, वन विभाग ने पकड़ा तो उगला – Sagar News

15 फीट लंबे अजगर ने निगला हिरण का बच्चा:  बंडा के जगथर में तालाब किनारे था, वन विभाग ने पकड़ा तो उगला – Sagar News


हिरण के बच्चे को निगल का तालाब किनारे बैठा था अजगर।

सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम जगथर में शुक्रवार रात ग्रामीणों को तालाब किनारे करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। उसे देखकर गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

.

सूचना पर वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर सनी पांडेय मौके पर पहुंचे। अजगर को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई। ग्रामीणों की मदद से उसे तालाब किनारे से दूर लाया गया।

रेस्क्यू कर पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर।

हिरण का बच्चा निगला रेस्क्यू के दौरान स्नेक कैचर ने देखा कि अजगर ने कुछ निगल रखा है। पकड़े जाने के बाद अजगर ने हिरण के बच्चे को उगल दिया। यह देख ग्रामीण दंग रह गए।

हिरण की मौत, अजगर जंगल में छोड़ा अजगर द्वारा निगले गए हिरण के बच्चे की मौत हो चुकी थी। वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

रेस्क्यू कर पकड़ा तो हिरण का बच्चा उगला।

रेस्क्यू कर पकड़ा तो हिरण का बच्चा उगला।



Source link