नवरात्रि मेला में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों को अस्थायी हाल्ट देने की घोषणा की है। इन ट्रेनों को मैहर पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठह
.
रेल प्रशासन के अनुसार इस अवधि में सभी 28 ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान समय निर्धारित रहेगा। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा योजना इसी अनुसार बनाएं।
पांच मिनट का ठहराव : जानकारी के मुताबिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (11055) सुबह 3:15 बजे मैहर पहुंचेगी और 3:20 बजे रवाना होगी। वहीं, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) रात 8:25 बजे पहुंचेगी और 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह चेन्नई-छपरा एक्स., वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्स., पुणे-गोरखपुर, पटना-पूर्णा एक्स., बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्स. समेत कई प्रमुख ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव मिलेगा।