India vs Oman: ओमान के बल्लेबाजों का कहर… सांसें थाम देने वाले मैच में जीता भारत, हार्दिक का कैच बना टर्निंग पॉइंट

India vs Oman: ओमान के बल्लेबाजों का कहर… सांसें थाम देने वाले मैच में जीता भारत, हार्दिक का कैच बना टर्निंग पॉइंट


India vs Oman Highlights: भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की. शेख जायद स्टेडियम में भले ही टीम इंडिया को जीत मिल गई, लेकिन ओमान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने एक समय भारत की सांसें अटका दी थीं. पारी के 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपका, जहां से मुकाबला भारत की ओर मुड़ा और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने जीत दर्ज की.

Add Zee News as a Preferred Source




Source link