Last Updated:
Ind vs Pak, Asia Cup super 4: ओमान ने एशिया कप में भारत की कमजोरी उजागर की, शुभमन गिल और शिवम दुबे लेंथ बॉल पर आउट हुए. पाकिस्तान ने मैच देखकर रणनीति बनाई है.
दबंग की तरफ से खेल रही भारतीय टीम को एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान की टीम ने परेशानी में डाल दिया था. यूएई और पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम इंडिया के टक्कर लेना मुश्किल माना जा रहा था लेकिन पिछले मैच ने कई कमियां उजागर कर दी. ओमान ने भारत को आखिरी लीग मैच में 130 रन पर 5 झटके दे दिए थे. जिस तरह से गेंदबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम पर लगाम लगाया था वो काबिल ए तारीफ है. हर कोई मैच से पहले 250 रन बनने की उम्मीद कर रहा था लेकिन 200 रन भी भारत नहीं बना पाया.
शुभमन और दुबे का कमजोरी आई सामने
भारतीय टीम के उप कप्तान और ओपनर शुभमन गिल की गिल्लियां शाह फैसल ने उड़ा दी थी. लेंथ बॉल को खेले से वो पूरी तरह से चूक गए थे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इस कमजोरी पर वार करना चाहेंगे. शिवम दुबे भी लेंथ बॉल पर ही आउट होकर लौटे थे. वो गलत शॉट लगाकर कैच आउट हुए. अभिषेक शर्मा भी लेंथ बॉल पर जबरदस्ती का शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए थे. भारत और ओमान का मैच पाकिस्तान ने बड़े ध्यान से देखा है और व हर कमजोरी पर योजना लेकर मैच में उतरेगा.
गेंदबाजी भी रही थी बेअसर
ओमान जैसी टीम के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 189 रन का पीछा करते हुए 167 रन बना दिए थे और विकेट सिर्फ 4 गंवाया. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को कैसे खेलना है इसके लिए भी पाकिस्तान को सबक दे गए. कुलदीप यादव और शिवम दुबे को उन्होंने जमकर पिटाई की थी. मैच का वीडियो बार बार देखने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों को समझ आ गया होगा कौन सी बॉल को खेलना है और किसे छोड़ने है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें