अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के जनौदा गांव में रविवार सुबह करंट लगने से 23 वर्षीय महिला रबीना जाटव की मौत हो गई। महिला अपने घर में नहाने के लिए जा रही थी, तभी किचन के पास लटकी बिजली प्रवाहित डोरी से छू जाने पर वह करंट की चपेट में आ गई।
.
परिजनों ने बताया कि रबीना के हाथ में एक बाल्टी थी और जैसे ही वह किचन के पास पहुंची, उसका शरीर वहां लटकी डोरी से टच हो गया। करंट लगते ही वह नीचे गिर गई। गिरने की आवाज सुनकर घरवालों ने दौड़कर उसे उठाया और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।