आर्थिक तंगी से फौरन छुटकारा, ‘गरुड़ पुराण’ में छिपा अमीर बनने का रहस्य

आर्थिक तंगी से फौरन छुटकारा, ‘गरुड़ पुराण’ में छिपा अमीर बनने का रहस्य


Last Updated:

Garuda Purana Ki Baatein: बहुत से लोग माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों का अनादर करते हैं. गरुड़ पुराण में इस बात का जिक्र है कि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के व्यक्ति को अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है, इसलिए माता-पिता और बड़ों का हमेशा आदर करें और उन्हें दुखी करने वाले कार्यों से बचें.

उज्जैन. हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति धरती पर पाप कर्म करता है, मृत्यु के बाद उसे उसके कर्मों की सजा मिलती है. सनातन धर्म में कई ऐसे पुराण हैं, जिनको देवी-देवताओं से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे ही एक पुराण के बारे में आज हम बात कर रहे हैं, जिसका नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा और वह है गरुड़ पुराण (Garuda Purana). यह विष्णु पुराण का एक हिस्सा है. इसमें भगवान विष्णु और पक्षियों के देवता गरुड़ के बीच हुए संवाद का जिक्र किया गया है. इस पुराण के अनुसार, कुछ ऐसे आचरण और नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन में सफलता, सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं, इससे जुड़ी खास बातें.

आचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 से कहा कि गरुड़ पुराण के मुताबिक, जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है. किचन में जूठा भोजन नहीं रहना चाहिए. अगर आप रसोई में जूठा भोजन नहीं रखते हैं, तो मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी की कृपा बनी रहेगी. सभी शास्त्रों की तरह गरुड़ पुराण में भी स्त्रियों का विशेष महत्व बताया गया है. जिस घर में महिलाओं का आदर और सम्मान होता है, वहां देवी लक्ष्मी का स्थायी वास होता है. इसके विपरीत जहां महिलाओं का अपमान किया जाता है, वहां से लक्ष्मी जी रुष्ट होकर चली जाती हैं, इसलिए भूल से भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए.

इसलिए नहीं मिलता मेहनत का पूरा फल
उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में बहुत से लोग माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का अनादर करते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के व्यक्ति को अपने परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलता, इसलिए माता-पिता और बड़ों का हमेशा सम्मान करें और उन्हें दुखी करने वाले कार्यों से बचें. हिंदू धर्म में दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है. गरुड़ पुराण में दान-पुण्य का जिक्र मिलता है. व्यक्ति को हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करनी चाहिए. नियमित दान करने से न सिर्फ पाप नष्ट होते हैं बल्कि व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

आर्थिक तंगी से फौरन छुटकारा, ‘गरुड़ पुराण’ में छिपा अमीर बनने का रहस्य

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link