खाचरोद में रविवार शाम करीब 6 बजे आष्टा-कन्नौद मार्ग पर ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
.
आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि कार सवार सभी 5 लोग इंदौर के खजराना के रहने वाले हैं। वे नेमावर में स्नान करने के बाद वापस इंदौर लौट रहे थे। वहीं ट्रक उत्तर प्रदेश से कांच की बोतलें लेकर कन्नौद की तरफ जा रहा था।
राहगीरों ने की मदद
हादसे के तुरंत बाद खाचरोद गांव के लोगों और राहगीरों ने मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के समय वहां से एक मंत्री का काफिला भी गुज़रा, लेकिन मदद के लिए कोई भी नहीं रुका। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सिद्धिगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए हादसे की तस्वीरें



