Last Updated:
Ujjain Garba Pandal Rules: उज्जैन शहर से 55 किलोमीटर दूर नागदा में पंडित दीनदयाल सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति भी गरबा का आयोजन कर रही है. कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गहलोत के मार्गदर्शन में यहां हो रहे गरबे में युवतियां तलवारबाजी का जौहर दिखाएंगी.
शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने का विधान है लेकिन इस साल की नवरात्रि 10 दिनों की है. 11वें दिन दुर्गा विसर्जन किया जाएगा. बता दें कि शारदीय नवरात्रि अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. इसका समापन अश्विन शुक्ल नवमी के दिन यानी महानवमी को होता है. पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन है. इस वजह से शारदीय नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 10 दिनों की हो गई है.
आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में भूरेलाल फिरोजिया फाउंडेशन द्वारा 10 दिवसीय गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के चलते संस्था ने वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर करीब 500 मीटर लंबी गुफा बनाई है. करीब 25 फीट ऊंचाई पर मां वैष्णो देवी की स्थापना की जाएगी. संस्था प्रमुख सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकल 18 को बताया कि श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी दर्शन की अनुभूति के लिए गुफा बनाई गई है. आयोजन में लड़कियां माता की उपासना के लिए गरबा करेंगी. पंडाल में आधार कार्ड चेक कर युवकों को प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने माना कि पंडालों के लिए नियम बन चुके हैं. अब आधार कार्ड, कलावा और टीका देखकर ही गरबे में प्रवेश देना चाहिए.
उज्जैन शहर से 55 किमी दूर नागदा में पंडित दीनदयाल सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति गरबा का आयोजन कर रही है. यहां कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गहलोत के मार्गदर्शन में हो रहे गरबे में युवतियां तलवारबाजी का जौहर दिखाएंगी. बता दें कि समिति 50 साल से गरबा आयोजन कर रही है. इस बार मोना संकत ने चयनित लड़कियों को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.