एसडीएम सुधीर जैन ने कहा कि कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।
छिंदवाड़ा जिले में वोट चोरी के विरोध में युवक कांग्रेस का आंदोलन रविवार को उग्र हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया और छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया। इसी दौरान बड़ा हादसा हो ग
.
हादसे के बाद अस्पताल में प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी
पुतला जलाने के दौरान किसी ने अचानक ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) डाल दिया। आग बुझाने की कोशिश कर रहे सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वे झुलस गए। वहीं, मौके पर मौजूद प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी का हाथ भी झुलस गया। घटना के बाद पुलिस बल दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता।
ज्वलनशील पदार्थ डालने के कारण हुआ हादसा कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि “ज्वलनशील पदार्थ डालने के कारण यह घटना हुई है। मौके के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उनकी पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
एसडीएम सुधीर जैन ने कहा कि कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। बिना अनुमति कार्यक्रम करने के दौरान यह हादसा हुआ।
हमारे किसी कार्यकर्ता ने नहीं किया- जिला अध्यक्ष, युवक कांग्रेस युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोलू पटेल ने कहा, “पुतला दहन के समय अचानक कोई अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालने की कोशिश कर रहा था। यह कार्य हमारे किसी कार्यकर्ता ने नहीं किया।”
पुलिस ने घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और जांच तेज कर दी गई है।

पुतला दहन के बाद आयोजन स्थल