कार और बाइक के साथ पार्ट्स भी हुए सस्‍ते, गाड़ी लेने की आ गई ‘शुभ घड़ी’

कार और बाइक के साथ पार्ट्स भी हुए सस्‍ते, गाड़ी लेने की आ गई ‘शुभ घड़ी’


नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार के छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी घटाने के बाद मारुति-सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई सहित लगभग सभी कंपनियों ने अपनी गाडियों की कीमतें कम कर दी हैं. नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. 1,200 सीसी तक की पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी कारों तथा 1,500 सीसी तक की डीजल कारों (4,000 मिमी से कम लंबाई) पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.

350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर भी 18% जीएसटी लगेगा.1,200 सीसी से अधिक और 4,000 मिमी से लंबी सभी कारों के साथ-साथ, 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिलों और रेसिंग कारों पर अब 40% जीएसटी लगेगा. वाहन कलपुर्जों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे वाहन की मरम्मत और रखरखाव अब सस्ता होगा. कार और बाइक के अलावा सरकार ने बस, ट्रक, एंबुलेंस और तिपहिया वाहनों पर भी जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- New GST Rates : टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन और AC हो गए सस्‍ते, कितना बचेगा आपका पैसा, जानिए

घट गई थार और स्‍कॉर्पियो की कीमत

सरकार की जीएसटी कटौती की घोषणा के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पूरी आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) एसयूवी लाइन-अप की एक्स-शोरूम कीमतें घटा दी हैं. महिंद्रा ने जीएसटी कटौती का लाभ तो ग्राहकों को दिया ही है, साथ ही अब वह बोलेरो, बोलेरो नियो, एक्सयूवी 3XO, थार, थार रॉक्स, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर अतिरिक्‍त छूट भी दे रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा नई रेट लिस्‍ट

मॉडल कीमत (₹) जीएसटी कटौती (₹) अतिरिक्त लाभ (₹) कुल बचत (₹)
बोलेरो/नियो 8,79,000 1,27,000 1,29,000 2,56,000
एक्सयूवी 3XO 7,28,000 1,56,000 90,000 2,46,000
थार 10,32,000 1,35,000 20,000 1,55,000
थार रॉक्स 12,25,000 1,33,000 20,000 1,53,000
स्कॉर्पियो क्लासिक 12,98,000 1,01,000 95,000 1,96,000
स्कॉर्पियो-एन 13,20,000 1,45,000 71,000 2,16,000
एक्सयूवी 700 13,19,000 1,43,000 81,000 2,24,000

मारुति-सुजुकी ने घटाए दाम

मॉडल कीमत में कटौती (₹)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 1,30,000
मारुति ऑल्टो के10 1,08,000
मारुति सिलेरियो 94,000
मारुति अर्टिगा 46,000
मारुति वैगनआर 79,600
मारुति ब्रेजा 1,13,000
मारुति इग्निस 71,300
मारुति स्विफ्ट 84,600
मारुति फ्रॉन्क्स 1,12,000
मारुति डिजायर 87,700
मारुति ईको 68,000
मारुति बलेनो 86,100
मारुति डिजायर टूर एस 67,200
मारुति सुपर कैरी 52,000

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घटाया रेट

जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने शुक्रवार को 22 सितंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 18,000 रुपए तक की कटौती की घोषणा की. सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की दोपहिया वाहन सहायक कंपनी के अनुसार, जिस्कर एसएफ 250 मॉडल की कीमत में 18,024 रुपए की सबसे अधिक कटौती की जा रही है. इसके बाद, वी-स्ट्रॉम एसएक्स की कीमत 17,982 रुपए और जिक्सर 250 की कीमत 16,525 रुपए और जिक्सर की कीमत 11,520 रुपए कम की जा रही है.

वहीं, कंपनी के स्कूटर रेंज की बात करें तो बर्गमैन स्ट्रीट एक्स की कीमत में 9,798 रुपए और बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपए की कटौती की जा रही है. इसी तरह, एवेनिस की कीमत 7,823 रुपए और एक्सेस की कीमत 8,523 रुपए कम हो जाएगी.



Source link