बुरहानपुर में केले की नीलामी में पारदर्शिता लाने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ की अध्यक्षता में नीलामी सभागृह में हुई बैठक में आदेश दिया गया कि अब से केले की खरीद-बिक्री केवल ऑन
.
बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कल से मंडी में आने वाली हर गाड़ी को ऑनलाइन बोर्ड पर लगाया जाएगा। किसान संगठन अध्यक्ष राजेंद्र चौकसे ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर ने बैठक बुलाई थी। फिलहाल केले के दाम न्यूनतम स्तर पर हैं। किसानों की दो प्रमुख मांगें – केले पर MSP और फसल बीमा – अभी शासन स्तर पर लंबित हैं।
हम्माली किसानों से न वसूली जाए सचिव प्रवीण पाटील ने कहा कि किसानों की प्रमुख मांग मंडी को ऑनलाइन करना और हम्माली को खत्म करना था। एसडीएम ने साफ निर्देश दिए कि कोई भी व्यापारी किसान से हम्माली वसूले तो इसे अवैध माना जाएगा।
ट्रांसपोर्टर कैलाश शर्मा ने कहा कि नीलामी के दौरान अच्छी क्वालिटी का माल पहले लाना चाहिए ताकि सही दाम मिल सके। गाड़ी जिस भाव में बिके, उसका बाद में रेट कम न हो और क्वालिटी व गाड़ी मालिक का नाम बोर्ड पर साफ लिखा जाए।
बैठक में मंडी सचिव भूपेंद्र सिंह, केला ग्रुप इंचार्ज, व्यापारी और किसान संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।