नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग पर रविवार को एक वाहन ने सड़क पर घूम रहे छह मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में तीन गायों की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य गायें घायल हो गईं।
.
ग्राम चिरहकला के ग्रामीणों और गौ सेवकों ने मृत गायों को सड़क पर रखकर यातायात रोक दिया। गाडरवारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और यातायात बहाल करवाया।
घायल गायों को उपचार के लिए गौशाला भेजा गया है। मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से आसपास के क्षेत्रों में लोगों में रोष है।
गाय के शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते गोसेवक।
वाहन चालक पर केस दर्ज
गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि किसी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशियों की हुई है और कुछ मवेशी घायल हो गए हैं, जिनका पशु चिकित्सालय के डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है सामने आते ही कार्रवाई की जाएगी।