गोलीकांड का फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार: सतना की महावीर कॉलोनी में फायरिंग कर भागा था; कोर्ट से जारी हुआ था स्थायी वारंट – Satna News

गोलीकांड का फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार:  सतना की महावीर कॉलोनी में फायरिंग कर भागा था; कोर्ट से जारी हुआ था स्थायी वारंट – Satna News



महावीर कॉलोनी में हुए गोलीकांड के एक साल बाद फरार चल रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान शहबाज उर्फ बाबा पुत्र सलीम खान (23), निवासी बजरहा टोला, सतना के रूप में हुई है।

.

पहचान बदलकर रह रहा था

घटना 9 अगस्त 2024 को हुई थी, जब आरोपी शहबाज और उसका साथी लवी सिंधी ने महावीर कॉलोनी में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी। पुलिस ने लवी सिंधी को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शहबाज फरार हो गया था। वह अपनी पहचान बदलकर सतना शहर में ही छिपा हुआ था।

इस बीच पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिया, जहां से शहबाज के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। करीब एक साल की तलाश के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और शनिवार को उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

हवाला कारोबारी के बेटे पर किया था जानलेवा हमला

घटना वाली रात आरोपी शहबाज और लवी सिंधी ने महावीर कॉलोनी में घुसकर हवाला कारोबारी महावीर शाह के बेटे धर्मिल शाह (17) पर पिस्टल से फायर किया था। यह हमला जान लेने की नीयत से किया गया था।

इससे पहले भी शहबाज ने बाजार में धर्मिल के साथ मारपीट की थी और उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी थी। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इतने समय तक कहां और किसके संपर्क में था।



Source link