जानवरों का झगड़ा बना तलाक की वजह! पालतू बिल्ली और कुत्ते से तंग आकर इंजीनियर कपल की टूटी शादी

जानवरों का झगड़ा बना तलाक की वजह! पालतू बिल्ली और कुत्ते से तंग आकर इंजीनियर कपल की टूटी शादी


Last Updated:

Madhya Pradesh News: भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक इंजीनियर दंपती ने तलाक की अर्जी दी है. वजह चौंकाने वाली है—उनके पालतू जानवरों का झगड़ा. पत्नी की बिल्ली और पति के कुत्तों के बीच अनबन ने रिश्ते में दरार ला दी.

कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई ने तोड़ दिया रिश्ता
Bhopal News: भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक इंजीनियर दंपती ने तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों आईटी सेक्टर में काम करते हैं और पालतू जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. उनकी मुलाकात एक पशु बचाव आंदोलन में हुई थी, जहां दोस्ती प्रेम में बदली और दिसंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली. युवती उत्तर प्रदेश की है और युवक भोपाल का. लेकिन अब उनके पालतू जानवर, एक बिल्ली और दो कुत्तों, के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि वे अलग होना चाहते हैं.

युवती शादी के बाद अपनी पालतू बिल्ली साथ लाई थी, जबकि युवक के पास पहले से दो कुत्ते, मछलियां और एक खरगोश थे. शुरू में दोनों एक-दूसरे के जानवरों की देखभाल के लिए सहमत थे, लेकिन जल्द ही झगड़े शुरू हो गए. पति का कहना है कि पत्नी की बिल्ली उसके जानवरों का खाना खा लेती है, दिनभर म्याऊं-म्याऊं करती है और मछलियों को शिकार बनाने की कोशिश करती है. उसे बिल्ली के साथ रहना मुश्किल लगता है. वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति का कुत्ता उसकी बिल्ली को भौंक-भौंककर डराता है. वह अपनी बिल्ली को अपनी बच्ची की तरह मानती है और उसके बिना नहीं रह सकती.

यह कुत्ते-बिल्ली का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दंपती ने तलाक का फैसला ले लिया. माता-पिता के सुझाव पर मामला कुटुंब न्यायालय के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. वहां काउंसलर शैल अवस्थी दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे मतभेद भुलाकर रिश्ते को बचाएं. पहली काउंसलिंग में पति ने जिद की कि बिल्ली की वजह से वह अपने जानवरों के साथ अलग रहना चाहता है. पत्नी ने कहा कि वह अपनी बिल्ली को उदास नहीं देख सकती. अगली काउंसलिंग दशहरा के बाद होगी, जिसमें फिर से दोनों को समझाने की कोशिश होगी.

काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि शादी को अभी सिर्फ आठ महीने हुए हैं, लेकिन दोनों ने अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर मन में गलतफहमियां पाल ली हैं. उन्हें परिवार के हित में समझाया जा रहा है, ताकि वे आपसी सहमति से रिश्ते को बचा सकें. यह मामला पालतू जानवरों के प्रेम और दांपत्य जीवन के बीच संतुलन की जरूरत को दर्शाता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

पालतू बिल्ली और कुत्ते से तंग आकर इंजीनियर कपल की टूटी शादी



Source link