पाकिस्तान क्यों कैंसिल कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीबी चीफ नकवी ने दिया जवाब

पाकिस्तान क्यों कैंसिल कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीबी चीफ नकवी ने दिया जवाब


Last Updated:

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने दुबई में ICC अकादमी में माइक हेसन से चर्चा की. भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की गई, इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ भी ऐसा ही किया था.

पाकिस्तान क्यों कैंसिल कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीबी चीफ नकवी ने दिया जवाबपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को दुबई में ICC अकादमी में देखा गया. उनकी टीम कप्तान सलमान आगा के साथ भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले ट्रेनिंग ले रही थी. नकवी की उपस्थिति ने कई लोगों को चौंका दिया लेकिन PCB प्रमुख को पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा करनी थी. इस मौके पर नकवी से पत्रकारों ने भारत मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के फैसले के बारे में भी पूछा.

नकवी ने पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ICC अकादमी में पहुंचने के तुरंत बाद हेसन के साथ चर्चा की. दोनों के बीच बातें किस चीज को लेकर हुई इसको साफ नहीं किया गया. जब एक रिपोर्टर ने उनसे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ने के फैसले के बारे में पूछा, तो नकवी ने कहा “हम जल्द ही बात करेंगे.” यह संकेत देते हुए कि भारत मैच पर PCB प्रमुख रविवार को एक बयान दे सकते हैं.

शनिवार को शाम 6 बजे (स्थानीय समय) पर एक पाकिस्तान खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ के सदस्य को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. ग्रीन टीम को भी शाम 6 बजे से तीन घंटे के लिए दुबई में ICC अकादमी में ट्रेनिंग लेना था. प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के बाद पाकिस्तान निर्धारित प्रैक्टिस सेशन के लिए चली गई. फिलहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पीछे पाकिस्तान का कारण साफ नहीं है. यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने अपने प्री-मैच को रद्द किया है. पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था, जब मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट के साथ हैंडशेक विवाद चल रहा था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान क्यों कैंसिल कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीबी चीफ नकवी ने दिया जवाब



Source link