Last Updated:
किआ इंडिया ने सायरोस और कैरेंस क्लाविस को केपीकेबी नेटवर्क में शामिल किया, अब पुलिस कर्मियों को सेल्टोस, सोनेट समेत सभी ICE मॉडल्स स्पेशल प्राइस पर मिलेंगे.
बोल्ड डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस
किआ वाहनों को उनके बोल्ड डिज़ाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस, ओटीए अपडेट जैसी अडवांस कनेक्टेड सुविधाओं और सेगमेंट में लीडिंग कंफर्ट और फीचर्स के लिए जाना जाता है. इस साझेदारी के माध्यम से, किआ उत्पादों को केपीकेबी के तहत 119 मास्टर कैंटीन और 1,871 सहायक कैंटीनों में उपलब्ध कराया जाएगा, जो वर्तमान में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 35 लाख से अधिक बेनेफिसरीज को सर्व करते हैं. हैसल फ्री सर्विस एंश्योर करने के लिए, 362 किआ डीलरशिप्स को इस पहल के तहत रजिस्टर किया गया है, जो किआ की प्रोडक्ट रेंज से 92 अलग-अलग ट्रिम्स की पेशकश कर रहे हैं.
इन्हें मिलेगा फायदा
केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) की स्थापना 2006 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक कल्याणकारी पहल के रूप में की गई थी. यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स शामिल हैं. लाभ विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों जैसे आईबी, बीपीआरडी और एनसीआरबी आदि तक भी विस्तारित होते हैं.