बिजुरी थाना पुलिस ने गोलीकांड के फरार आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलेश चौधरी (32) ने ही कृष केवट को अवैध देशी पिस्तौल दी थी। इस पिस्तौल से 19 अगस्त की रात नव ज्योति स्कूल के पास सरफराज खान के पैर में गोली लग गई थी।
.
थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना के समय कृष केवट सरफराज की दुकान के पास अवैध बंदूक का प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। पुलिस ने कृष केवट को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में पता चला कि अवैध पिस्तौल कमलेश चौधरी ने दी थी। वह घटना के बाद से फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वाराणसी में छिपा हुआ है। बिजुरी पुलिस की टीम ने वाराणसी से कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश माईनस बिजुरी का रहने वाला है।