बेलगाम ठेकेदार…: गारंटी पीरियड की सड़कों को सुधारने निगमायुक्त ने दिया था 30 दिन का अल्टीमेटम, सड़कों पर ही नहीं उतरा अमला – Gwalior News

बेलगाम ठेकेदार…:  गारंटी पीरियड की सड़कों को सुधारने निगमायुक्त ने दिया था 30 दिन का अल्टीमेटम, सड़कों पर ही नहीं उतरा अमला – Gwalior News



20 अगस्त का दिन। आयुक्त संघ प्रिय ने सड़कों के हालात देख गारंटी पीरियड की सड़कों को ठीक करने के लिए ठेकेदारों को 30 दिन का वक्त दिया। एक महीने का वक्त 20 सितंबर को खत्म हो गया है। तब भी सड़कों को सुधारने के लिए ठेकेदारों ने आयुक्त की नहीं सुनी। सात मुख्

.

इन पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों को गड्ढे तक भरवाने की फुर्सत नहीं है। नतीजा सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए नासूर बन चुके है। ई-रिक्शा जैसे छोटे यात्री वाहन इन गड्ढों में पलट तक रहे है। निगम के जानकारों का कहना है कि 125 गारंटी पीरियड की सड़कें हैं। यदि रोज चार सड़कों को भी ठेकेदार सुधार देते, तो अभी तक सड़कें बेहतर हो जाती है। वर्तमान हालात देखकर नहीं लग रहा है कि दीपोत्सव के पहले सड़कें ठीक हो सकेंगी।

निगम ने 66 वार्डों के अंदर 125 डामर एवं सीसी रोड का निर्माण कराया है। इसके लिए ठेकेदारों को 3 से 5 साल तक की गारंटी अवधि तय की गई थी। इस बार बारिश से 60% से ज्यादा सड़कें खराब हो चली है। उनमें गहरे-गहरे गड्ढे है। आयुक्त के निर्देश के बाद जनकार्य विभाग के अफसर अब तक ठेकेदारों से इन सड़कों का भी काम शुरू नहीं करा पाए हैं।

लोनिवि की गड्ढों वाली सड़कें, जिनके कारण आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

  • नगरीय सीमा के अंदर लोक निर्माण विभाग की 29 प्रमुख सड़कें है। इनमें से कई सड़कें चलने लायक नहीं है।
  • राजमाता चौराहा-विक्की फैक्ट्री: माधव नगर, नाका चंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री आदि स्थान पर रोड खराब हैं।
  • कलेक्ट्रेट से जिला पंचायत: सड़क में कुछ स्थानों पर गड्ढे हो चुके है। तिराहे पर सड़क ठीक स्थिति में नहीं है।
  • मानसिंह चौराहे से मुरार: मुरार नदी के पास ये काफी खराब है।
  • बेटी बचाओ से इमली नाका:रोड गड्ढे ही गड्ढे हैं।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा…: रोशनी घर रोड, सिटी सेंटर पुल-महलगांव, मुक्तिधाम मुरार से इंद्रमणि नगर, छह नंबर चौराहा-गोले का मंदिर चौराहा, नाका चौराहे से मांढरे की माता मंदिर तक, मुरार थाना से नदी पाल टाल आदि। यह वह सड़कें हैं, जिनके हालात काफी खराब हैं। इनमें कुछ सड़कें गारंटी पीरियड में होने के बाद भी ठेकेदार इनके गड्ढें तक नहीं भर रहे हैं।

ग्वालियर विधानसभा…: नौगजा पुलिस चौकी से मरीमाता रेलवे क्रासिंग तक, लक्ष्मीबाई काॅलोनी, बहोड़ापुर चौराहे से आनंदपुर ट्रस्ट, आनंद नगर से बड़ा पार्क एवं वीनस स्कूल के आसपास, बहोड़ापुर से 12 बीघा कोटेश्वर रोड और बहोड़ापुर चौराहे से सागरताल तक की सड़कें बनाई गई थी। बारिश में सड़कें खराब होने के बाद भी ठेकेदार इन सड़कों के हालात भी देखने नहीं गए।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा… गोरखी पानी की टंकी से विठ्ठल मंदिर: ये सड़क बारिश से खराब हो चली है। {मोर बाजार से सिविल डिस्पेंसरी तिराहा: गांधी मार्केट के पास सड़क में गड्ढे है। जनकगंज रोड, हनुमान चौराहे से कटी घाटी तक: सड़क में बारिश के अलावा जल प्रदाय, सीवर लाइन के कारण खुदाई से खराब हुई। {सुभाष पार्क से भैंसमंडी पुल तक: ये सड़क डामरीकरण से बनाई गई थी। इसमें भी गड्ढे बने हुए है।

बैठक में तय हुई थी सड़क सुधारने की समय सीमा

निगमायुक्त संघ प्रिय ने एक महीना पहले बैठक लेकर 7 मुख्य सड़कों को 10 दिन में ठीक करने के निर्देश दिए थे। उनका वर्तमान में हाल बुरा है। वहीं गारंटी पीरियड की सड़कों को सुधारने के लिए 30 दिन का समय दिया था। जिनमें से 20 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं हुआ।



Source link