इंडिया पाकिस्तान मैच के विरोध में मुंडन कराते आबिद।
शहडोल में एक मुस्लिम युवक ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले अनूठा प्रदर्शन किया। युवक ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में अपना मुंडन करवाया।
.
जिले के संयुक्त कार्यालय के सामने धरना स्थल पर आबिद नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपना सिर मुंडवाया। आबिद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेल आयोजन करना शहीदों का अपमान है।
इंडिया-पाक मैच का बॉयकॉट करते आबिद।
घर का टीवी तोड़ चुके हैं आबिद
आबिद ने बताया कि वह पहले ही गुस्से में अपना टीवी तोड़ चुके हैं। उनका मानना है कि खेल भावना अलग बात है। लेकिन देश की सुरक्षा और सैनिकों की शहादत के मामले में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।स्थानीय लोगों ने इस विरोध की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान जाति और धर्म से ऊपर है। शहडोल की जनता ने भी आबिद के इस कदम को देशभक्ति का प्रतीक बताया।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर संदेश देना चाहिए। शहीदों के बलिदान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विरोध की तस्वीरें तेजी से सामने आ रही हैं। लोग इसे राष्ट्रभक्ति की मिसाल बता रहे हैं।
प्रदर्शन की अन्य तस्वीरें…

