मंदसौर में डोडाचूरा तस्करी का फरार आरोपी सरपंच पति गिरफ्तार: भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम में दिखा था; 4 दिन की रिमांड – Mandsaur News

मंदसौर में डोडाचूरा तस्करी का फरार आरोपी सरपंच पति गिरफ्तार:  भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम में दिखा था; 4 दिन की रिमांड – Mandsaur News


मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे सरपंच पति प्रकाश पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

.

यह मामला 2 जुलाई 2025 का है, जब पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। उस समय राहुल उर्फ भूरालाल देवदा और भरत उर्फ मोती देवदा को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में प्रकाश पाटीदार और उमराव सिंह पर भी आरोप लगाए गए थे, लेकिन दोनों आरोपी लगातार फरार थे।

मामला तब और सुर्खियों में आया जब फरार प्रकाश पाटीदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह बालागुड़ा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सांसद सुधीर गुप्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नजर आए।

एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। अब प्रकाश पाटीदार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

6 क्विंटल डोडाचूरा की इस कार्रवाई ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि इसमें भाजपा नेताओं के जुड़े होने की चर्चा हुई थी। प्रकरण के बाद तत्कालीन एसपी अभिषेक आनंद ने सब इंस्पेक्टर नितिन कुमावत का तबादला किया था और केस डायरी नई आबादी थाने भेज दी थी। फिलहाल, सरपंच पति आरोपी प्रकाश पाटीदार अब पुलिस हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें…

तस्करी में फरार सरपंच पति भाजपा सांसद के मंच पर; जिलाध्यक्ष ने आरोपी के साथ वाली पोस्ट डाली…फिर डिलीट

मंदसौर में पुलिस रिकॉर्ड में फरार एक तस्कर भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता के साथ नजर आया। इसका वीडियो सामने आया है। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है।

मामला जिले के मल्हारगढ़ की बालागुड़ा पंचायत का है। जहां शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ था। इसमें डोडाचूरा तस्करी प्रकरण में फरार आरोपी सरपंच पति प्रकाश पाटीदार भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता के साथ मंच साझा करते दिखा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भी मौजूद थे। पूरी खबर पढ़िए…​​​​​​​



Source link