राजगढ़ के दारुल उलूम रसूलपुरा में सूफी इस्लामिक बोर्ड, मध्यप्रदेश यूनिट ने रविवार को नशा मुक्ति व शिक्षा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। मौलाना ताहिर साहब की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में शिक्षाविद इरशाद खान मुख्य अतिथि थे।
.
कार्यक्रम में बच्चों ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने तिरंगा और देशभक्ति विषय पर चित्र बनाए। बच्चों ने अपनी अंग्रेजी भाषा के कौशल का भी प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष एहतेशाम हसन सिद्दीकी ने कहा कि युवाओं का भविष्य ज्ञान और हुनर से ही सुरक्षित होगा। वक्ताओं ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
प्रदेश कोषाध्यक्ष साकिब हुसैन कुरैशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि मदरसे में कंप्यूटर शिक्षा शुरू की जाएगी। साजिद हुसैन मेमोरियल फाउंडेशन 5 कंप्यूटर दान करेगा।
प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में असलम जागीरदार, बबलू भाई, नवाब भाई, भूरा भाई, मौला भाई और साजिद-वाजिद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।