मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के जरैना गांव में आसान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को नेशनल हाईवे 552 पर परशुराम मंदिर के पास रखकर जाम लगा दिया। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा।
.
जरैना गांव निवासी राकेश शर्मा का शव आसान नदी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। परिजनों का कहना है कि मौत संदिग्ध है और पूरी जांच होनी चाहिए।
शव रखकर किया हाईवे जाम
परिजनों ने शव को एनएच 552 पर रखकर जाम लगाया। उन्होंने आशंका जताई कि राकेश के साथ कोई घटना हुई हो सकती है। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी
एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि युवक की मौत नदी में डूबने से हुई है। परिजनों की मांग पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की जाएगी। समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया।