मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर संचालन, समय-सारणी और किराए में संशोधन किया है। नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। मालूम हो, इंदौर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर (16 स्टेशन) पर समय पर मेट्रो चलाने के लिए दिन-रात परीक्षण और कमीशनिंग
.
नई समय सारणी
- सोमवार से शनिवार : दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक, हर एक घंटे में एक ट्रेन
- रविवार : दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक, हर आधे घंटे में एक ट्रेन
- किराया (रियायत रहित)
1 से 2 स्टेशन तक– 20 रुपए
3 से 5 स्टेशन तक– 30 रुपए