ये हैं बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, छोटे किसानों के खेतों का काम करेंगे आसान

ये हैं बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, छोटे किसानों के खेतों का काम करेंगे आसान


Last Updated:

Best Mini Tractors For Farmers: आजकल ट्रैक्टर में कई तरह के एडवांस फीचर भी आने लगे हैं, जिससे एक साथ दो-तीन काम भी हो जाते हैं. छोटे किसानों के लिए छोटा ट्रैक्टर खेती करने के लिए वरदान साबित होता है. चलिए जान लेते हैं किसानों के लिए कौन-कौन ट्रैक्टर बेस्ट हो सकते हैं.

Best Mini Tractors For Farmers: आज के समय में खेती और ट्रैक्टर एक सिक्के की दो पहलू बन गए हैं. क्योंकि खेती से अच्छी उपज लेने के लिए समय पर सारे काम करने होती है और इसके लिए ट्रैक्टर से अच्छा कोई दूसरा साधन नहीं है. अब तो ट्रैक्टर में कई तरह के एडवांस फीचर भी आने लगे हैं, जिससे दो-तीन काम एक साथ भी हो जाते हैं. अगर छोटे किसानों की बात की जाए तो उनके लिए छोटा ट्रैक्टर खेती करने के लिए वरदान साबित होता है. 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान अगर मिनी ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम कुछ दमदार ट्रैक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दिवाली या उससे पहले ट्रैक्टर की खरीदी करने का प्लान बना रहे किसान चाहे तो अब डबल लाभ भी ले सकते हैं. क्योंकि एक तो जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है और इससे मिनी ट्रैक्टर की कीमत में 30000 तक की गिरावट आ गई. दूसरा छोटे किसानों को उद्यान की विभाग के द्वारा ट्रैक्टर खरीदी पर एक लाख की सीधी सब्सिडी दी जा रही है. हालांकि, इस योजना का लाभ लेने किसानों को इसकी आवेदन और चयन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.

छोटा ट्रैक्टर से फायदा
सागर जिले की देवरी में पिछले 14 सालों से संपदा एग्रो सोल्यूशन एजेंसी के संजय ब्रजपुरिया बताते हैं कि छोटा ट्रैक्टर से वानकी, उद्यानकी, मसाला फसल और सब्जी वाली फसल के लिए बहुत ही सुविधाजनक तरीके से चलाया जा सकता है.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की बात करें तो यह 20 hp से लेकर 105 हॉर्स पावर तक की ट्रैक्टर का उत्पादन भारत में करता है, लेकिन गार्डनिंग के हिसाब से वैसे तो सभी कंपनियां ही ट्रैक्टर बनती हैं लेकिन न्यू हॉलैंड सिंबा 20 सिंबा 30 के नाम से मार्केट में उपलब्ध है. यह दोनों ही मॉडल मल्टी फंक्शन से लैस है, इसका 17 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर 4 लाख का है. यह अपने अलग फीचर्स की वजह से पहचान रखते हैं. जीएसटी में बदलाव के बाद इनके रेट में भी कमी आई है.

Jivo 245 DI मिनी ट्रैक्टर
महिंद्रा कंपनी के द्वारा भी छोटे किसानों के हिसाब से दमदार मॉडल तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक Jivo 245 DI मिनी ट्रैक्टर है. यह फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है. यह ट्रैक्टर छोटा होने के बावजूद कई एडवांसड फीचर्स से लैस है. यह 24 हॉर्स पावर से शुरू होता है और कठिन परिस्थितियों में किसान का साथी होता है.

सोनालिका के ट्रैक्टर
इसी तरह सोनालिका के ट्रैक्टर किफायती होने के साथ किसानों के सबसे पसंदीदा भी है. यह शानदार दमदार बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और इसकी वजह से यह सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रैक्टर में से एक है. यह देश की टॉप 10 कंपनियों में भी शामिल,  इंजन की बात करें तो सोनालिका GT 20 में 3 सिलेंडर वाला 952cc का इंजन लगा है, जो 20HP की पावर देता है.

स्वराज के ट्रैक्टर
इन सबके साथ एक नाम और है जो हमेशा ही हर तरह की मॉडल में रेस में बना रहता है. अब बात मिनी ट्रैक्टर की हो तो उसमें स्वराज को कैसे छोड़ सकते हैं, स्वराज के ट्रैक्टर किफायती और ताकतवर इंजन के लिए जाने जाते हैं और साथ ही इनका रखरखाव भी कम रहता है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

ये हैं बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, छोटे किसानों के खेतों का काम करेंगे आसान



Source link