बालाघाट में ब्राडगेज संघर्ष समिति (ब्रासंस) ने शनिवार को रेल सुविधाओं की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
.
ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के कायाकल्प पर सवा सात करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है।
ट्रेनों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि बालाघाट से गोंदिया के लिए कनेक्टिंग ट्रेनें नहीं मिलतीं। इससे यात्रियों को बस से जाना पड़ता है। पेंचवेली एक्सप्रेस को पाद्रीगंज में घंटों खड़ा रखा जाता है। अगर इसे गोंदिया तक चलाया जाए तो दोनों शहरों के यात्रियों को फायदा होगा।
नैनपुर से बालाघाट के बीच पहले नैरोगेज ट्रेन चलती थी। ब्राडगेज में यह सुविधा बंद हो गई है। इससे विद्यार्थी और मजदूर वर्ग परेशान है। ब्रासंस अध्यक्ष ने कहा कि सांसद अच्छी वक्ता हैं, लेकिन उन्हें क्षेत्र की जमीनी समस्याओं की जानकारी होनी चाहिए।