विदिशा में नवरात्रि के लिए विशेष यातायात व्यवस्था: 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित – Vidisha News

विदिशा में नवरात्रि के लिए विशेष यातायात व्यवस्था:  22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित – Vidisha News



विदिशा पुलिस ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

.

विवेकानंद चौराहे से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक नहीं जा सकेंगे। पीतल मिल चौराहे से खरी फाटक और मुख्य बाजार की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि, पुरानी गल्ला मंडी की ओर जाने की अनुमति होगी।

पुरानी गल्ला मंडी से बरईपुरा, रीठा फाटक और किरी मोहल्ला की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। जतरापुरा और रामलीला की ओर जाने की छूट रहेगी। रामलीला चौराहे से नदीपुरा और तोपपुरा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। दुर्गा नगर चौराहे से नीमताल की ओर भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

यातायात पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे अपने भारी वाहनों को शहर से बाहर खड़ा करें। सामान की ढुलाई छोटे लोडिंग वाहनों से करें। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह व्यवस्था नवरात्रि में होने वाले गरबा आयोजन और देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।



Source link