सीधी में नशामुक्ति के लिए 3 किमी तक रैली निकाली: मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब-गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग – Sidhi News

सीधी में नशामुक्ति के लिए 3 किमी तक रैली निकाली:  मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब-गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग – Sidhi News


सीधी में रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन ने नशामुक्ति के लिए प्रदर्शन किया। होटल महेश पैलेस में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से हजारों महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए।

.

दोपहर 3 बजे महाआरती के बाद संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने नशामुक्ति सद्भावना जनजागरण रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए करीब 3 किलोमीटर तक चली। शाम 6 बजे यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई।

कलेक्ट्रेट में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी और नायब तहसीलदार गोपद बनास चंद्रप्रकाश त्रिवेदी को दिया गया।

मासिक महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की

जिला प्रवक्ता दद्दूलाल पांडे ने कहा कि अवैध शराब और नशे पर रोक नहीं लगी तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया कि गांवों में बिना लाइसेंस शराब बिक रही है। बिना नंबर की गाड़ियां अवैध शराब और हथियार ढोने में इस्तेमाल हो रही हैं।

नवरात्रि में जिले को पूर्ण नशामुक्त किया जाए

संगठन ने शारदीय नवरात्रि पर जिले को पूर्ण नशामुक्त और मांसाहार मुक्त करने की मांग की है। ग्रामीण मार्गों पर आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की भी मांग की गई।

गांजा तस्करी के कारण युवा अपराध और मानसिक बीमारियों की ओर बढ़ रहे हैं। अवैध नशे से घरेलू हिंसा, चोरी और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। महिलाएं और बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं।



Source link