Last Updated:
Harda Dewas News : हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर घाट पर चौदस से सर्वपितृ अमावस्या तक नर्मदा के किनारे श्रद्धालुओं का विशेष जमावड़ा लगा. इस दौरान भूतों के मेला और तंत्र-मंत्र का अनोखा खेल चलता रहा.
हरदा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मां नर्मदा में स्नान कर समस्याओं और परेशानियों से मुक्ति
यहां आए श्रद्धालु राजेश सोनवणे ने बताया कि इस दिन मां नर्मदा में स्नान कर समस्याओं और परेशानियों से राहत मिलती है. आस्था और विश्वास के चलते वे हर साल इस अवसर पर घाटों पर आते हैं. हंडिया तहसीलदार आशीष मिश्र ने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया.
श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का अनोखा संगम
स्थानीय लोग मानते हैं कि इस खास समय मां नर्मदा में स्नान से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है. अन्धविश्वास और आस्था का यह संगम हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करता है. भले ही चिकित्सा विज्ञान इस तरह के उपचारों को मान्यता नहीं देता, श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास के कारण यह मेला आज भी जारी है. नर्मदा के पवित्र तट पर श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास को लेकर हर वर्ष इसी प्रकार भाग लेते हैं.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें