हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोग

हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोग


Last Updated:

Harda Dewas News : हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर घाट पर चौदस से सर्वपितृ अमावस्या तक नर्मदा के किनारे श्रद्धालुओं का विशेष जमावड़ा लगा. इस दौरान भूतों के मेला और तंत्र-मंत्र का अनोखा खेल चलता रहा.

हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोगहरदा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
हरदा/ देवास. शारदीय नवरात्रि से पहले हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर घाट पर चौदस की रात से सर्वपितृ अमावस्या की सुबह तक नर्मदा तट पर भूतों का अनोखा मेला लगा. स्थानीय मान्यता के अनुसार इस दिन नर्मदा का पानी विशेष शक्ति रखता है, जिससे स्नान करने वाले बाहरी बाधाओं और परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. चौदस की रात से तांत्रिकों के तंत्र-मंत्र और पड़िहारों की प्रक्रियाएं शुरू हुईं और अमावस्या की सुबह तक लगातार जारी रहीं. श्रद्धालु नर्मदा में डुबकी लगाते हुए अपनी तकलीफों का इलाज कराते रहे.

नर्मदा तटों पर भजन कीर्तन चलता रहा तो कुछ लोग ढोलक की थाप पर नाचते भी नजर आए. विज्ञान के इस युग में लोग आस्‍था और अन्धविश्वास पर यकीन रखते हैं. हरदा और देवास जिले की सीमा पर स्थित घाटों पर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के तहत नर्मदा में पवित्र डुबकी लगाई. भूतड़ी अमावस्या के नाम से प्रसिद्ध इस मेले में प्रेतबाधा से पीड़ित लोग स्थानीय पड़िहारों से उपचार करवाते रहे. घाटों का वातावरण देर रात तक डरावनी आवाज़ और तंत्र क्रिया से भरा रहा.
रतलाम सीवरेज प्रोजेक्ट में 100 करोड़ का घोटाला, पारस सकलेचा के गंभीर आरोप

मां नर्मदा में स्नान कर समस्याओं और परेशानियों से मुक्ति 
यहां आए श्रद्धालु राजेश सोनवणे ने बताया कि इस दिन मां नर्मदा में स्नान कर समस्याओं और परेशानियों से राहत मिलती है. आस्था और विश्वास के चलते वे हर साल इस अवसर पर घाटों पर आते हैं. हंडिया तहसीलदार आशीष मिश्र ने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया.

MP हनीट्रैप: युवती ने 52 साल के बुजुर्ग को फंसाया, VIDEO दिखाकर मांगे 6 लाख

श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का अनोखा संगम 
स्थानीय लोग मानते हैं कि इस खास समय मां नर्मदा में स्नान से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है. अन्धविश्वास और आस्था का यह संगम हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करता है. भले ही चिकित्सा विज्ञान इस तरह के उपचारों को मान्यता नहीं देता, श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास के कारण यह मेला आज भी जारी है. नर्मदा के पवित्र तट पर श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास को लेकर हर वर्ष इसी प्रकार भाग लेते हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोग



Source link