Last Updated:
Vaiabhav Suryavanshi IND U19 vs AUS U19: इंडिया अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्र्रेलिया दौरे पर जीत से आगाज किया है. भारतीय टीम ने 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की ओर से रखे गए 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया अंडर 19 टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट क लिए 50 रन की साझेदारी की. 5 ओवर में इंडिया अंडर 19 टीम ने रनों का अर्धशतक पूरा कर लिया था. वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है. कप्तान म्हात्रे 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए.
वैभव सूर्यवंशी ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया.
विहान मल्होत्रा ने 10 गेंदों पर नौ रन बनाए. सूर्यवंशी, म्हात्रे और विहान के आउट होने के बाद अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिलाकर दम लिया. दोनों ने 152 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को शानदार जीत दिलाई. विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने 74 गेंदों पर 87 रन बनाए वहीं त्रिवेदी ने 69 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली. कुंडू ने अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े जबकि वेदांत ने 8 चौके जमाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ल्स ने दो विकेट लिए वहीं हेडन सिलर के खाते में एक विकेट गया.
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 225 रन बनाए
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए. उसकी ओर से जॉन जेम्स ने सर्वाधिक 77 रन बनाए. जॉन ने 68 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया. वह आखिर तक नाबाद रहे.इसके अलावा टॉम होगन ने 41 वहीं स्टीव होगन ने 39 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर एलेक्स टर्नर और साइमन बज खाता भी नहीं खोल सके. भारत की ओर से हेनिल पटेल ने 3 वहीं किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने दो दो विकेट लिए. एक विकेट आरएस अंब्रीश के खाते में गया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें