रोहतास: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का सबसे रोमांचक मुकाबला अब बस कुछ ही घंटों दूर है. रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी और पूरे देश की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी हैं. दोनों देशों के बीच होने वाले हर मुकाबले की तरह इस बार भी जोश और उत्सुकता चरम पर है. यही वजह है कि स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों में भी इस मैच को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोकल18 की टीम ने जब इस पर कुछ युवा खिलाड़ियों से बात की, तो सभी ने टीम इंडिया की जीत का भरोसा जताया.
दबदबे के साथ जीत रही है टीम इंडिया
रोहतास के युवा खिलाड़ी रुपेश कुमार ने बताया कि वह इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनके मुताबिक मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में काफी साधारण नजर आती है. पिछली भिड़ंतों पर नजर डालें तो जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं. भारत ने लगभग हर बार एकतरफा जीत दर्ज की है. इस एशिया कप में भी टीम इंडिया ने हर मैच में दबदबे के साथ जीत हासिल कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
वहीं, मितलेश कुमार
सिंह का मानना है कि रविवार का मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में जाएगा. उन्होंने कहा कि 2021 के एक मैच को छोड़ दें, तो भारत ने हमेशा पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा है. मितलेश का कहना है कि मौजूदा पाकिस्तान टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो बड़े मैच का गेम-चेंजर साबित हो सके. मैच के बायकॉट को लेकर चल रही बहस पर भी मितलेश ने अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान का विरोध करना है, तो वह हर क्षेत्र में होना चाहिए. केवल क्रिकेट को ही निशाना बनाना उचित नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि यह टीम ऑलराउंडर्स से भरी है. जहां लगभग हर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकते हैं.
भारत के लिए ये भी मुकाबला है आसान
युवा खिलाड़ी धीरज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के हारिस रऊफ और सैम अय्यूब कुछ हद तक भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं. हालांकि उनका मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप उतनी मजबूत नहीं है और कुल मिलाकर यह मुकाबला भारत के लिए आसान रहेगा.
भारत को चुनौती दे सकता है पाकिस्तान
वहीं, मनीष कुमार ने दो टूक कहा कि मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान की टीमों में कोई तुलना ही नहीं है. भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा. हालांकि उन्होंने माना कि पाकिस्तान के फखर जमां बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं और मैच में कुछ पल भारत को चुनौती दे सकते हैं.
ऐसे में रोहतास के खिलाड़ियों का मानना है कि चाहे यह भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला ही क्यों न हो. मौजूदा हालात और टीम इंडिया की ताकत को देखते हुए जीत अंततः भारत की ही होगी.