Last Updated:
Jabalpur Weather: एमपी के जबलपुर में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन बारिश रुकते ही लोगों को अब तेज धूप ने परेशान कर दिया है. क्योंकि इससे हो रही उमस से सभी बेहाल हैं.
बारिश का आंकड़ा पहुंचा 47 इंच पार
जबलपुर में मानसून सीजन की बारिश का कुल आंकड़ा 47 इंच के पार पहुंच गया है, जो औसत बारिश से महज 5 इंच कम हैं. गौरतलब हैं जबलपुर में औसतन बारिश का आंकड़ा 52 इंच माना जाता है. लिहाजा पिछले साल आज के दिन तक 57 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी. कयास लगाए जा रहे हैं कुछ दिन बाद बारिश का आंकड़ा औसतन बारिश की नजदीक पहुंच जाएगा.
4 किमी की रफ्तार से चल रही दक्षिण-पूर्वी हवाएं
जबलपुर में बरगी डैम के 21 में से पांच गेटों को भी खोला गया है. लिहाजा आज संडे है, ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट संडे को फंडे मनाने आज बड़ी संख्या में बरगी डैम में लुफ्त उठाने पहुंच सकते हैं. जिले में 4 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही हैं. बात करें तापमान की, तब अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बीते दिन के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जबकि न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें