Last Updated:
Navratri 2025 Shoping: नवरात्रि की तैयारी देश भर के साथ ही भोपाल में भी शुरू हो गई है. यहां गरबा की प्रैक्टिस के साथ ही दुकान भी सज गई है. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे भोपाल की कुछ ऐसी दुकानें, जहां से आप एक से बढ़कर एक चनिया-चोली और कुर्ता-पायजामा मिल जाएंगे.
भोपाल के अलग-अलग स्थान पर नवरात्रि की धूम देखने को मिलती है. यहां गरबा का आयोजन भी धूमधाम से किया जाता है. भोपाल की जनता भी बड़े आनंद और धूम के साथ गरबा आयोजन में शामिल होती है.

लोकल 18 के माध्यम से जानिए कहां आपको सबसे अच्छे दाम में चनिया-चोली और गरबा की अन्य ड्रेस मिल जाएंगे. इसमें कुछ जगहों पर भारी डिस्काउंट और रेंट पर भी ड्रेसेस उपलब्ध हैं.

शहर के मीनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर स्थित मोहाका बुटीक में एक से बढ़कर एक गरबा के कपड़े किराए पर जाएंगे. इसमें लड़के और लड़की दोनों के लिए शानदार ड्रेसेस उपलब्ध है. साथ ही यहां किराए पर ज्वेलरी भी मिल जाती है.

यदि लड़कियों के लिए लहंगे की बात करें तो अलग-अलग रंग और डिजाइन में कई तरह के लेंगे उपलब्ध है. साथ ही चोली भी एक से बढ़कर एक सुंदर व आकर्षण मौजूद है. साथ ही यहां अनारकली और वेस्टर्न ड्रेसेस भी मौजूद हैं.

नए भोपाल के रोहित नगर स्थित स्वेच्छा बुटीक नवरात्रि के लिए स्पेशल व अनोखे डिजाइन लेकर आया है. इसमें मुख्य रूप से चनिया चोली शामिल है, जिसे पसंद के अनुसार बनाया जाता है.

साथ ही यहां पर पति-पत्नी के लिए स्पेशल जोड़े वाले ड्रेस भी मौजूद है. कम दाम में आकर्षक लहंगे और चनिया-चोली यहां से आप खरीद सकते हैं. यदि आप भी इस बार नवरात्रि पर होने वाले गरबा में आकर्षण का केंद्र बनना चाहते हैं, तो यहां से खरीदारी कर सकते हैं.

इसके अलावा भोपाल में कपड़ों का हब कहे जाने वाले न्यू मार्केट से भी आप नवरात्रि के गरबा महोत्सव की खरीदारी कर सकते हैं. यहां कई ऐसी दुकान मौजूद है, जहां से आप कम दाम में शानदार गरबा ड्रेसेस खरीद सकते हैं.

न्यू मार्केट में स्थित गार्डन साड़ी एंपोरियम से साड़ी के अलावा गरबे के लिए भी एक से बढ़कर एक ड्रेस मिल जाती है. यहां चनिया चोली के अलावा चनिया चोली भी मौजूद है. साथ ही यहां ब्लाउज और स्कर्ट भी अलग-अलग तरह से मिल जाते हैं.