नई दिल्ली. एशिया कप के सुपर4 के मैच में आज भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार पिर आमने सामने होंगी. पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से पाकिस्तान की पिटाई की थी उससे फैंस को उम्मीद बंधी है कि आज भी दुबई में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. अभिषेक ने इस एशिया कप में अब तक खेले गए तीन मैच में 99 रन बनाए है और अपनी धमक का एहसास सभी को कराया है. अभिषेक सर्वाधिक 30+ स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर अभिषेक ने रोहित शर्मा की बराबरी की और साथ ही युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभिषेक ने 7 बार T20I में 200 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 7 बार 30+ स्कोर करने में सफलता हासिल की है. वहीं, युवी ने ऐसा कमाल अपने टी-20 इंटरनेशनल में 6 बार किया था. वैसे, भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 200+ के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 30+ स्कोर करने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है.सूर्या ने 11 बार यह कारनामा अबतक टी-20 इंटरनेशनल में करने में सफलता हासिल कर ली है.