नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है. एक सप्ताह के अंदर दोनों देश दोबारा भिड़ेंगे, लेकिन इन सातों दिनों के अंदर हालात काफी तेजी से बदले हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद उपजे विवाद के बाद पाकिस्तान ने कई पैंतरे चले. लेकिन जैसे मैदान के अंदर उसका हाल हुआ, मैदान के बाहर भी उसकी स्थिति नहीं बदली. पिछली बार जब दोनों भिड़े थे तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, वो भी ऐसी सूरत में जहां लक्ष्य का पीछा करना आसान था. भारत ने अपना पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला है, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 4 ही विकेट पा