शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था सुधारने का निर्देश
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में टीएल बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों, आश्रम और छात्रावासों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
.
कलेक्टर ने अधिकारियों को छात्रावास, आश्रम व शिक्षण संस्थानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। यदि कहीं संसाधनों की कमी या अव्यवस्था मिले, तो इसकी जानकारी सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग को देने को कहा।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 100 दिवसीय सिकल सेल जांच शिविर, जननी सुरक्षा योजना, शव वाहन संचालन और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचना चाहिए।