इंदौर में सोमवार को माता जीजाबाई शासकीय कन्या कॉलेज (ओल्ड जीडीसी) में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
.
बता दें कि कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा और शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एबीवीपी इंदौर महानगर ने ये प्रदर्शन और रोड जाम किया। एबीवीपी के इंदौर महानगर मंत्री देवेश गुर्जर ने बताया कि कॉलेज का सीसीटीवी का डीवीआर कुछ समय पहले चोरी हो गया, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और इस मामले को दबाने का कोशिश की जा रही है, जो छात्राओं की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है।
इसके अलावा हाल ही में सैकड़ों छात्राओं को एक साथ पूरक दे दी। दोबारा जांच की मांग के बावजूद प्रशासन, शासन के नियमों का हवाला देकर जिम्मेदारी से कॉलेज प्रशासन बचता रहा, जिससे छात्राओं का भविष्य संकट में है। प्रशासन ने अपने जवाब में कहा है कि पूरक परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है, पर उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन परिषद का कहना है कि यह केवल समय टालने की कोशिश है। इस मामले में एबीवीपी इंदौर महानगर की सहमंत्री प्रांजलि अग्रवाल और सभी छात्राओं ने ज्ञापन भी सौंपा।
पहले कॉलेज के अंदर प्रदर्शन किया।
पहले कॉलेज परिसर में फिर रोड पर किया प्रदर्शन
पहले अपनी मांगों को लेकर छात्राओं द्वारा पहले कॉलेज के अंदर ही प्रदर्शन किया जा रहा था। काफी समय तक प्रदर्शन के बाद भी जब कॉलेज प्रिंसिपल बाहर नहीं आए तो छात्राएं ओर ज्यादा आक्रोशित हो गई। कॉलेज के अंदर प्रदर्शन करते हुए वे कॉलेज के बाहर आ गई और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.अशोक सचदेवा का पुतला भी फूंक दिया।
बावजूद इसके वे बाहर नहीं आए तो छात्राएं रोड पर बैठ गई और रोड जाम कर दिया। इधर, रोड जाम के दौरान एक एम्बुलेंस आई तो प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने तत्काल उसे रास्ता देकर बाहर निकाला। जिसके बाद फिर रोड जाम कर दिया। बाद में इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करने की बात कहीं है।

कॉलेज प्रिंसिपल का पुतला फूंका।

छात्राओं ने बारिश के बीच रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रोड जाम हो गया।
3 दिन में मांग पूरी करने की दी चेतावनी
इस मामले में एबीवीपी के इंदौर महानगर मंत्री देवेश गुर्जर ने चेतावनी दी है कि डीवीआर चोरी पर इसकी रिपोर्ट लिखाए, 600 से ज्यादा छात्राओं की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए और रिजल्ट की लिंक खोली जाए। उन्होंने इन मांगों को 3 दिन में पूरा करने की चेतावनी दी है।
हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रिजल्ट को लेकर वे विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करेंगे। वहीं डीवीआर को लेकर पुलिस को शिकायत की है। देवेश का कहना है कि पुलिस में जो शिकायत की उसमें रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं वे मंगलवार को देखेंगे।