राजनगर में कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर खाद वितरण केंद्रों और निजी विक्रेताओं की जांच चल रही है। खजवा क्षेत्र में उर्वरक निरीक्षक ने प्रियंका मैन्यूर एंड फर्टिलाइजर के गोदाम पर छापेमारी की।
.
गोदाम के मालिक शिवांत गुप्ता के यहां से इफको कंपनी की 400 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से भंडारित मिली। पीओएस मशीन में डीएपी का स्टॉक शून्य दर्ज था। जब्त की गई खाद की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है।
अवैध भंडारण की मिली थी जानकारी उर्वरक निरीक्षक ने राजनगर थाने में उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। प्रशासन का कहना है कि अवैध भंडारण और कालाबाजारी से किसानों को समय पर उचित दर पर खाद नहीं मिल पाती। इसलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने गोदाम से खाद जब्त किया।