‘गुरु’ से आगे निकला चेला, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का महारिकॉर्ड

‘गुरु’ से आगे निकला चेला, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा  युवराज सिंह का महारिकॉर्ड


Last Updated:

अभिषेक शर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप सुपर फोर मैच में विस्फोटक पारी खेली.इस युवा ओपनर ने 24 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके साथ ही अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं.

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में धांसू पारी खेली. इस होनहार ओपनर ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 50 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया. चौबीस गेंदों में अर्धशतक से अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.बाएं हाथ के ओपनर ने अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. युवराज सिंह ने 28 दिसंबर, 2012 को अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 मैच के दौरान 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा थो जो किसी भारतीय का इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज था.लेकिन अब यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम हो गया है.

वैसे, भारत-पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज 50 रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज के नाम है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 50वां छक्का 331वीं गेंद पर लगाया और दो मौकों पर पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने.

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा.

अभिषेक ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच में पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना और टीम का खाता खोला. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े. गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए और फिर आउट हो गए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

‘गुरु’ से आगे निकला चेला, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का महारिकॉर्ड



Source link