ग्वालियर में हाइवे पर एक तरफ से दूसरी ओर पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार स्कूल बस ने रौंद दिया। महिला ने माैके पर ही दम तोड़ दिया है। घटना सोमवार दोपहर ग्वालियर-मुरैना हाइवे की है। घटना के बाद आरोपी चालक स्कूल बस छोड़कर भाग निकला है।
.
घटना के समय बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे के बाद भाग निकला ड्राइवर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू निवासी 45 वर्षीय बैजंती पत्नी हरपाल सिंह सरदार गृहिणी हैं। सोमवार दोपहर वह घर के बाहर सड़क पार कर रही थी। अभी वह हाइवे को एक ओर से दूसरी ओर क्रॉस करते समय आधे रास्ते पर थीं तभी मुरैना की ओर से आ रही बस नंबर MP07 ZT-7334 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए रास्ता पार कर रही बैजंती को टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक रौंदते हुए ले गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बैंजती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक अपना वाहन घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। इसका पता चलते ही पुलिस ने बस को जब्त कर शव को पीएम हाउस पहुंचाकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डीपीएस स्कूल की बताई जा रही है बस घटना स्थल पर जांच के बाद पुलिस को बताया गया है कि जिस बस से घटना हुई है वह डीपीएस स्कूल में अटैच है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है हकीकत में बस स्कूल में अटैच है या नहीं। लेकिन बस में घटना के समय कोई बच्चा सवार नहीं था।
टीआई पुरानी छावनी संतोष यादव ने बताया
सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।