India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान, एशिया कप 2025 में ये क्रिकेट मैच खेल नहीं बल्कि जंग का मैदान बन गया. कुछ महीनों पहले भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव देखने को मिल रहा था. अब एशिया कप 2025 के मुकाबले में आतंकिस्तान ने अपना असली रूप दिखा दिया है. टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ चर्चा में रहे जिन्होंने जंग में अपने देश की जीत के झूठे इशारों से जोकरपंती दिखाई. अब उनकी वाइफ उनसे बड़ी सनकी साबित हुईं. यह हम नहीं बल्कि उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी कह रही है. उन्होंने पाकिस्तान टीम की हार के बाद भी छाती ठोक के बेशर्मी दिखाई है.
शौहर के ‘आंतक’ पर गर्व
हारिस रऊफ टीम इंडिया के Gen-Z क्रिकेटर्स से बुरी तरह पिटने के बाद मैदान पर पाकिस्तान के ‘आतंक’ की परिभाषा देते नजर आए. उन्होंने भारतीय फैंस की ओर विमान गिराने के इशारे किए और 6-0 का भी इशारा किया. एक तरफ फैंस की तीखी ट्रोलिंग से हारिस फड़फड़ा रहे थे तो दूसरी तरफ अभिषेक ने ऑन कैमरा बेइज्जती कर दी. लेकिन इतना बेइज्जत होने के बाद भी हारिस रऊफ की बेगम मुजना मसूद मलिक का सीना गर्व से चौड़ा नजर आ रहा है.